परमार्थ निकेतन बना वीआईपी के लिए हॉट फेवरेट स्थल

0
1555

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन बना वीआईपी हस्तियों के लिए ऐशगाह, गंगा आरती में सहभाग के साथ शांति की चाह में देशभर से नामचीन हस्तियां परमार्थ निकेतन मे लगातार खिंची चली आ रही हैं। हालांकि इसकी वजह पुलिस-प्रशासन का सिरदर्द इन दिनों जबरदस्त रूप से बढ़ रखा है। वीआईपी ड्यूटी में इन दिनों तीन जनपदों की पुलिस उलझी पड़ी है। उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में फिल्म एवं राजनीतिक जगत से जुड़ें लोगों का झुकाव गुजरते वक्त के साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष भी इस मामले में कोई अपवाद साबित नहीं हुआ।
इस मामले में योग एवं अध्यात्म के लिए पूरी दुनिया मे अपनी खास पहचान कायम कर चुका परमार्थ निकेतन प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। पिछले कुछ ही समय में बड़े-बड़े फिल्म सितारों सहित राजनीति की बड़ी-बड़ी हस्तियों जिनमें देश के उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, रेल मंत्री पीयूष गोयल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, फिल्म अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री शमिता शेट्टी, विख्यात ड्रम वादक शिवमणि सहित कई अन्य हस्तियां परमार्थ निकेतन पहुंची हैं। इसी कड़ी में इन दिनों लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी परमार्थ निकेतन के प्रवास पर हैं।
उधर, वीआईपी की बढ़ती आमद से पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही हैं। यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व जिस प्रकार देवभूमि के खुशनुमा मौसम और गंगा के सानिध्य में शांति और सुकून के पल बिताने के लिए अनेकों हस्तियां तीर्थनगरी का रुख कर रही हैं,उसने कहीं न कहीं पुलिसकर्मियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जहां शहर की पटरी से उतरी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रखें हैं वहीं अपराधिक तत्व पर लगाम कसना भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में वीआईपी ड्यूटी से देहरादून के अलावा पौड़ी और टिहरी जनपद की पुलिस इन दिनों खासी परेशान नजर आ रही है।