पाकिस्तान की गोलाबारी में ऋषिकेश के राकेश डोभाल बारामूला में शहीद

0
441
पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए। बीएसएफ मुख्यालय से यह सूचना मिलते ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात शहीद डोभाल के घर पर कोहराम मच गया। उनका परिवार गली नंबर चार गणेश विहार (गंगानगर) ऋषिकेश में रहता है।
परिजनों के मुताबिक उन्हें बताया गया है कि  सीमा पर पाकिस्तान की सेना की गोलाबारी का मुकाबला करते हुए  वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में  उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि वह वर्ष 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। राकेश डोभाल के पिता कमल कांत डोभाल का निधन हो चुका है। वह ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय में नौकरी करते थे। अब शहीद राकेश की मां विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं।
पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में मझले थे। बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में शिक्षक हैं। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली के एक होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी ग्रहणी हैं और उनकी दो बेटियां हैं। उनका का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था।