पेंटिंग के जरिए दिया स्वच्छ भारत का संदेश

0
841

वेस्ट वारियर्स सोसाइटी ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और कोका-कोला ने स्कूली छात्रों के साथ प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्रोग्राम के अंतर्गत “थैंक्यू सफाई साथी” नाम से किया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

“थैंक्यू सफाई साथी” पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जसवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 16 अप्रैल को किया गया।

वेस्ट वारियर्स देहरादून में स्थापित एक संस्था है जो देहरादून शहर के सफाई साथियों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कार्यरत है। इसी दिशा में हम अपने समुदाय में उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रयासों को लगातार स्वीकृति देते हैं और सराहना करते हैं।

इस प्रतियोगिता में देहरादून के प्रतिभाशाली कलाकारों को एक उचित मंच दिया गया,इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन लोगों को आभार प्रकट करना है जो हमारे घर ,कार्यालय और सड़क साफ़ सुथरी रखते हैं। 17 स्कूल के 73 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। हर स्कूल से 5 छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया था।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की कला का आंकलन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम एवं हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवेरेज़ प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि सुब्रतो पाल, वेल्हम बॉयज स्कूल से कर्ण पुरी,इन्द्रपुरम कॉलोनी से पुष्पा अग्रवाल और वेस्ट वारियर्स की ग्रीन वर्कर सीमा ने किया।

इस प्रतियोगिता के विजेता इस तरह हैं:

कक्षा 6-8
पहला स्थान- आयुष कुमार,कक्षा 8, A.P.S. बीरपुर स्कूल.
दूसरा स्थान- आकृति राणा कक्षा 8, हिमज्योति स्कूल
तीसरा स्थान- सिमर कौर,कक्षा 8, द्रोण इंटरनेशनल स्कूल

कक्षा 9-12
पहला स्थान- अनुराग रमोला, कक्षा 9, केंद्रीय विद्यालय
दूसरा स्थान- विकास पाल,कक्षा 12, PYDS लर्निंग अकादमी
तीसरा स्थान- खुशबू रावत, कक्षा 10, दून इंटरनेशनल स्कूल

कचरे का सबसे बढ़िया इस्तेमाल
दून गर्ल्स स्कूल
बजाज इंस्टिट्यूट फॉर द डेफ