नौकरानी की आत्महत्या में कारोबारी गिरफ्तार

0
644

हरिद्वार, नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या में पुलिस ने मार्बल कारोबारी को गिरफ्तार किया है। परिजनों ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। ज्वालापुर निवासी करन लूथरा का परिवार हरिलोक कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था, घर का काम करने और बच्चे की देखभाल के लिए कारोबारी ने एक किशोरी को नौकरी पर रखा हुआ था। बीती फरवरी मे किशोरी ने कारोबारी के घर फांसी पर लटक कर जान दे दी थी।

किशोरी के परिजनों ने कारोबारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आत्महत्या के पीछे भी उन्होंने कारोबारी को जिम्मेदार ठहराया था, कार्रवाई न होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। सीएम ने घटना का संज्ञान लेकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पिछले दिनों ही पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, जाति सूचक शब्द कहने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं, किशोरी के खुदकुशी करने के बाद करन लूथरा ने हरिलोक कॉलोनी में किराए का मकान छोड़ दिया था। तब से वह सुभाषनगर में ससुराल रहता आ रहा था। पुलिस ने आरोपी करन लूथरा को सुभाषनगर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि, “आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।”