चार मिनार रोलकर कम्पनी का सेम्पल फेल होने पर कम्पनी बंद करने के आदेश

0
728
 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, काशीपुर ने महुआखेड़ागंज स्थित चार मीनार रोलर कंपनी के पानी के नमूने फेल होने पर बंदी के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं ऊर्जा निगम को बिजली आपूर्ति ठप करने के लिए लिखा है। बोर्ड के अफसरों ने कुछ दिन पहले ही विभिन्न प्रकार की ब्रश बनाने वाली चार मीनार रोलर कंपनी से पानी के नमूने लिए, जिन्हें लैब भेजा गया। लैब में नमूने फेल हो गए। इस पर पीसीबी काशीपुर ने इसकी रिपोर्ट देहरादून भेजी, जहां से कंपनी बंद करने को कहा गया।

पीसीबी काशीपुर के क्षेत्रीय अधिकारी सोमपाल सिंह ने बताया कि मानक के तहत पानी में 30 मिलीग्राम पर लीटर बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड और 250 मिलीग्राम पर लीटर केमिकल ऑक्सीजन होनी चाहिए। जबकि नमूनों की जांच में इससे ज्यादा मिली। इसलिए ऊर्जा निगम को दो मई को कंपनी में बिजली आपूर्ति बंद करने को कहा गया है। मानक पूरा करने पर ही कंपनी को दोबारा अनुमति दी जाएगी।