ओएनजीसी विभागों को गुपचुप तरीके से दिल्ली शिफ्ट करना साजिश: बिष्ट

0
629

(देहरादून) इंटक के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में देहरादून से ओएनजीसी के महत्वपूर्ण विभाग दिल्ली शिफ्ट करने के विरोध में मंगलवार को ओएनजीसी कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नही किया गाया तो बाध्य होकर आंदोलन का राह पकड़ना पड़ेगा।
मंगलवार दोपहर ओएनजीसी कर्मचारी ओएनजीसी तेल भवन में मुख्य गेट पर एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर कर प्रदशन किया। इस दौरान ओएनजीसी स्टाफ यूनियन और ओएनजीसी कांट्रेक्टर इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रदर्शन में शामिल रहे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि दून स्थित ओएनजीसी से गुपचुप तरीके से विभागों को शिफ्ट किया जाना बड़ी साजिश है। दून में कर्मचारियों की संख्या आधे से कम रह गई है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी प्रबंधतंत्र के इस निर्णय से पूरी तरह से लगभग 2000 नियमित और 1200 संविदा और उपनल के पूर्व सैनिक कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है।
उन्होंने कहा कि ओएनजीसी का पैन कार्ड दिल्ली चले जाने से अब उत्तराखंड आयकर दाखिल करने वाले राज्यों में अपना पहला स्थान खो देगा और इससे राज्य को नुकसान पहुंचेगा।
उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ओएनजीसी शिफ्ट नहीं होने का बयान दे रहे हैं, लेकिन हफ्तेभर बाद भी ऐसे कोई प्रमाण मौजूद नहीं मिल रहे, जिससे यह लगे कि ओएनजीसी दिल्ली शिफ्ट नहीं हो रहा है। इस मौके पर प्रदेश इंटक के धीरज भंडारी, वीके छतवाल उपस्थित थे।