नववर्ष पर जाम में फंसकर हलकान रहे तीर्थनगरी के बाशिंदे

0
681

हरिद्वार,  तीर्थनगरी में लोगों की नववर्ष की सुबह का स्वागत जाम के झाम में फंसकर हुआ। जाम के कारण राजमार्ग समेत शहर के भीतर के मार्गों पर भीषण जाम के कारण लोग हलकान रहे। जाम के बाद भी चैराहों व सड़कों से पुलिस के जवान नदारत दिखाई दिए। जाम के कारण लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

सोमवार के दिन नववर्ष का पहला दिन तीर्थनगरी के लोगों व दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनकर आया। सुबह से ही जाम के कारण लोग हलकान रहे। तीर्थनगरी में नववर्ष मनाने के लिए भारी संख्या में लोगों का एक दिन पूर्व ही आगमन हो चुका था। वहीं नववर्ष के दिन स्नान पूर्णिमा होने के कारण स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया। जिस कारण तीर्थनगरी में जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। जाम के कारण राजमार्ग समेत शहर के भीतर के मार्गों पर भी भारी जाम ने लोगों को परेशान किया।

राजमार्ग पर जाम के का असर उपनगरी कनखल में भी देखने को मिला। वहीं, शिवमूर्ति से लेकर हरकी पैड़ी तक स्थित भयावह रही। जाम का सबसे ज्यादा असर ललतारौ पुल से लेकर चण्डीघाट चैराहे तक देखने को मिला। जहां लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। आश्चर्यजनक यह की भीषण जाम के बाद भी चैराहे पर पुलिस का कोई भी जवान दिखाई नहीं दिया।

ललतारौ पुल पर सीओ की गाड़ी जाम में फंसने के बाद पुलिस हरकत में आई और जाम को खुलवाने के प्रयास किए। सीओ की गाड़ी निकलने के बाद स्थिति पूर्व की तरह हो गई। सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण ने जाम की समस्या को विकराल कर दिया। ललतारौ पुल से शिवमूर्ति की करीब पांच सौ मीटर का सफर तय करने में लोगों को आधे घंटे से भी अधिक का समय लगा। नववर्ष मनाने और पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कारण एकाएक भीड़ का दवाब तीर्थनगरी में बन गया जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बावजूद इसके जाम में फंसे लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस चैराहों व सड़कों से नदारत दिखाई दी।