स्टारडम खत्म हो गया है यह कहना बिल्कुल बकवास हैः नवाजुद्दीन

0
494
Nawazuddin Siddiqui

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से स्टारडम खत्म हो गया यह कहना बकवास है। अगर कोई फिल्म हिट या फ्लॉप हो जाती है तो इसका मतलब ये नहीं की स्टारडम के दम पर फिल्में अब नहीं चलेंगी।

बाला साहेब की बायोपिक में ठाकरे की भूमिका से चर्चा में आये नवाजुद्दीन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में आये हुए है, उन्होंने कहा,“अब तक फिल्में स्टारडम पर ही चलती आयी हैं। अब एक साल में यदि एक दो फिल्में उनकी नहीं चलती हैं तो इससे हम कोई राय नहीं बना सकते हैं। अगले साल फिर उनकी फिल्में चलेंगी।

तीनो खानों के फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम खत्म हो रहे सवाल पर नवाज ने कहा,“कभी-कभी ऐसी फिल्मों का दौर आता है कि उस खास किस्म की फिल्में चल जाती हैं। बाकी नहीं चलती तो यह कहना बकवास सी बात है कि स्टारडम खत्म हो चुका है। हां, यह जरूर कह सकते हैं कि फिल्में देखने का नजारिया लोगों का बदला है।”

उल्लेखनीय है कि सलमान, शाहरुख, आमिर की 2018 में आई फिल्म रेस 3’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘ज़ीरो’ बॉक्स ऑफ़िस पर चल नहीं पाई थी जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं शुरू हो गई थी कि स्टारडम के दम पर फिल्में हिट नहीं हो सकती है।