जनता का भड़का गुस्सा विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
596

ऋषिकेश, देवभूमि का प्रवेश द्वार ऋषिकेश को कहा जाता है लेकिन यहां पहुंचने वालों पर ऋषिकेश लक्ष्मण झूला रोड बहुत ज्यादा भारी पड़ रही है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके चलते आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है, जिसके चलते ऋषिकेश नागरिक सर्वदलीय समिति ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली में सड़कों पर हो रहे एक्सीडेंट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया।

समाजसेवी रवि जैन के नेतृत्व में दिए गए कोतवाली में ज्ञापन में कहा गया कि, “हरिद्वार से लेकर बद्रीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 58 पर जगह-जगह बरसात के कारण सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पड़े गड्ढों में अनेकों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।लेकिन संबंधित विभाग इन घटनाओं के होने के बावजूद भी अपनी आंखें मूंदे है। जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ आने वाले यात्री भी आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।लेकिन विभाग कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है ।”

पुलिस को दिये गये ज्ञापन में पीडब्ल्यूडी , नेशनल हाईवे सहित सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है ।कोतवाली में प्रदर्शन करने वालों में वेदप्रकाश धींगड़ा, रवि जैन ,मधु जोशी ,हरिराम वर्मा, ललित ,मोहन मिश्रा ,सीताराम ठेकेदार सहित काफी लोग उपस्थित थे ।