नारकोटिक्स टीम ने नष्ट की अवैध अफीम की खेती

0
647
Narcotics team destroyed illicit opium crop
Opium (Representative Image)

(उत्तरकाशी) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय से लगी वरुणा घाटी के ऊपरीकोट गांव क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध अफीम की खेती नष्ट की। राजस्व विभाग ने अवैध नशे की खेती के मामले में गांव के 47 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

लंबे समय से जिले सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अफीम के लिए पोस्त की अवैध खेती की सूचनाएं मिलती रही हैं। इसे देखते हुए पिछले 17 से 20 मई के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय से सटी वरुणा घाटी के दूरस्थ ऊपरीकोट गांव में छापामार अभियान चलाया। पुलिस, वन एवं राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान यहां कंदराली, नराला, मंजपाल आदि तोकों में अवैध पोस्त की खेती होती पायी गई। नारकोटिक्स की टीम ने प्रधान के पति संजय चौहान एवं सोबेंद्र सिंह की मौजूदगी में खेतों में खड़ी पोस्त की फसल को नष्ट कर दिया।

छापामार अभियान में शामिल राजस्व उपनिरीक्षक नीतू रमोला ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर ऊपरीकोट में अवैध पोस्त की खेती करने के मामले में 47 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष डीएस बिष्ट ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक ने पोस्त की खेती वाले खेतों की खसरा खतौनी के आधार पर जमीन मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसआई कमल कुमार द्वारा की जा रही है। इसमें पोस्त की खेती करने वालों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापामार अभियान और पुलिस में मुकदमा दर्ज होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।