नगर निगम की टीम ने मारा प्रतिष्ठानों पर छापा, 69 किलो पॉलीथिन जब्त

0
549

देहरादून। राजधानी देहरादून में पॉलीथिन के प्रतिबंध के दौरान नगर निगम की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कर्रवाई की। छापेमारी में प्रतिष्ठानों से टीम ने 69 किलो पॉलीथीन जब्त की है। पहले दिन की गई कार्रवाई के बाद नगर निगम की टीम ने पांच हजार रुपए जुर्माने की चेतवानी दी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि आठ टीमों द्वारा पूरे शहर में छापेमारी की कार्यवाही की गई। माजरा, धर्मपुर, राजपुर रोड, डोभालवाला, कांवली रोड, सहस्त्रधारा, विजय कालोनी, आर्यनगर, डीएल रोड, झंडा मौहल्ला, करनपुर, इंद्र कालोनी आदि क्षेत्रों में पॉलीथीन पर कार्यवाही की गई। इन क्षेत्रों में दुकानों का निरिक्षण किया गया, जिनमें से 160 दुकानों में सें 69 किग्रा पॉलीथीन जब्त की गई।
नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अभियान में अपर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त के अलावा सुपरवाइजर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वाहन के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए मुनादी भी कराई गई। अभियान के पहले दिन लोगों को पॉलीथीन जब्त कर जागरूक किया गया तथा व्यवसायियों को भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन उत्पाद प्रयोग न करने को कहा गया।