मसूरी विधायक ने पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

0
609

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने कार्यालय में पेयजल की समस्या के निदान के लिए जलसंस्थान एवं जलनिगम के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में तय हुआ कि क्षेत्र में पांच नलकूपों के निर्माण के बाद 4.3 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा और पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
विधायक गणेश जोशी के साथ मंगलवार को हुई बैठक में नीलकण्ठ विहार में सीवर लाइन डाले जाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को नमामी गंगे के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बृजलोक कॉलोनी, हाथीबड़कला, अमन विहार, गंगोत्री विहार, इन्द्रा कॉलोनी आदि स्थानों पर नलकूप निर्माण के तकनीकि एवं यांत्रिकी कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में लगभग 4.3 एमएलडी पेयजल उपलब्धता होगी।
जलनिगम के अधिकारियों ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा जिन स्थानों पर सीवर एवं पेयजल लाइनें डाली गई थी और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। विधायक जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक हफ्ते के अन्दर सभी सड़कों का पुर्ननिर्माण पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में जलनिगम के महाप्रबंधक एमसी पंत, अधीक्षण अभियंता एनएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता सीताराम, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता सेमवाल, कनिष्ठ अभियंता पीके गुप्ता उपस्थित रहे।