11 अप्रैल को रिलीज होगी मोदी पर बनी फिल्म

0
689
Narendra Modi, vivek oberoi, Film,Release
Narendra Modi Film Poster

मुंबई,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म को रिलीज करने के लिए अब 11 अप्रैल की तारीख की घोषणा की गई है। ये घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसी दिन देश के संसदीय चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान होगा। देर शाम फिल्म की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

इससे पहले तक अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म अगले शुक्रवार, यानी 12 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होनी थी, लेकिन माना जा रहा है कि सेंसर बोर्ड से समय पर सार्टिफिकेट जारी न हो पाने की वजह से फिल्म की रिलीज को रोकना पड़ा। दूसरी ओर, ये भी खबर है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 अप्रैल को सुनवाई होनी है। अब तक माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट के रवैये के बाद ही फिल्म की रिलीज डेट तय की जाएगी।

इस फिल्म को लेकर देश के तीन राज्यों में रिलीज रोकने के लिए याचिकाएं दर्ज की गई थीं। दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट में दर्ज इन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। इस फिल्म की रिलीज को चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन मानने वाली कांग्रेस पार्टी तथा अन्य विरोधी दलों द्वारा ये मामला चुनाव आयोग में भी ले जाया गया, लेकिन चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया था।

इस बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय को भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात राज्य के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। इन चुनाव में गुजरात पहला राज्य है, जहां विवेक ओबेराय को भाजपा ने प्रचार के लिए अधिकारिक रुप से बुलाया है।