मां के दिल से पूछो उसका दर्द 

0
627

रुद्रपुर, झारखंड की राजधानी रांची निवासी तीस वर्षीय रोशन उमराव, पुत्र कलिक उमराव की दो दिन पूर्व हादसे में हुई मौत के बाद यहां पहुंची मृतका की मां का रो रोकर बुरा हाल रहा। मौके पर मौजूद कंपनी के प्रबंधतंत्र के अधिकारियों ने उसे काफी ढांढस बंधाया और शव को उसके साथ ही झारखंड के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया।

इस गमगीन माहौल को देख प्रबंध तंत्र और वहां मौजूद अन्य स्टाफ की आंखें भी नम हो गई।  बता दें कि रोशन झांसी की एआरएस लॉजिस्टक कंपनी में ट्राला चलाने का काम करता था। बुधवार की रात रोशन पटना से माल ट्राले पर लादकर पंतनगर स्थित सिडकुल की किसी कंपनी में छोडऩे जा रहा था। दिनेशपुर के जयनगर के पास रोशन का ट्राला खराब हो गया। ट्राला सही नहीं होने पर रोशन ने ट्राले को ढलान पर खड़ा किया। तभी ट्राला ढलान से खिसक गया व दूसरे ट्राले से घसीटता हुआ जैसे ही निकला, उसमें रोशन की कुचलकर मौत हो गई थी।

सूचना पर आज सुबह मृतक रोशन की मां दलवी यहां पहुंची, पुत्र के शव को देखकर मां फूट-फूटकर रो पड़ी। प्रबंधतंत्र ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया और उसे शव के साथ झारखंड के लिए रवाना कर दिया।