तीन लाख से अधिक लोगों के बने गोल्डन कार्ड : जोशी

0
470

देहरादून ।अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक तीन लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं और 350 से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
सोमवार को देहरादून के वार्ड 11 विजय कालोनी में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर का उद्घाटन किया। उन्होनें कहा कि मोदी की दूगार्मी सोच के चलते राज्यवासियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होनें कहा कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसमें देश के करोड़ों लोगों को समायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शिविर प्रत्येक वार्ड में लगाये जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बन सकें और दुविधा के समय उनके काम आ सकें।
पथरिया पीर स्थित सामुदायिक भवन में पार्षद सत्येन्द्र नाथ की पहल पर आयोजित कैम्प में लगभग 400 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गये। उन्होंने कहा कि यह कैम्प 15 जनवरी को इसी स्थान पर दुबारा लगाया जाऐगा। इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मोहन बहुगुणा, ओमी, मंसूर खान आदि उपस्थित रहे।