स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे फेल, पैर पसार रहा डेंगू

0
713

देहरादून। प्रदेश में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही। शुक्रवार को राज्य में डेंगू के 25 और मरीज सामने आए हैं। इनमें से सर्वाधिक 12 मामले धर्मनगरी हरिद्वार के हैं। जबकि देहरादून में चार, टिहरी में सात और नैनीताल में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह प्रदेश में डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या तीन सौ का आंकड़ा पार कर 305 तक पहुंच गया है। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी बल पडऩे लगे हैं।
मॉनसून की विदाई के साथ ही जिस तरह डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि अगले कुछ वक्त एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं होने वाली। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि डेंगू का स्ट्रेन मामूली है और मरीज हल्का उपचार लेकर ठीक हो जा रहे हैं। जिन क्षेत्रों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं वहां पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव व नियमित फॉगिंग कराई रही है। आम जन को भी अपने आसपास पानी एकत्र नहीं होने देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि वातावरण में जब तक ठंडक नहीं आती डेंगू का मच्छर सक्रिय रह सकता है। पारा 26-27 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के बाद ही मच्छर निष्क्रिय होगा। जबकि वर्तमान में मैदानी क्षेत्रों में तापमान का अधिकतम स्तर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ऐसे में मौसम अब भी मच्छर के लिए मुफीद दिख रहा है।