आयकर विभाग के रडार पर हैं और भी कांग्रेसी नेता

0
710

पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के बाद कई और बड़े कांग्रेस नेता भी आयकर के रडार पर हैं। इनमें पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी नेता भी शामिल हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी को तो आयकर का नोटिस भी मिल चुका है। आयकर की घेराबंदी से कई कांग्रेसी नेताओं की मुश्किल भी बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले दिनों गणेश गोदियाल के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये थे। उन पर 96 लाख रुपये की पेनाल्टी भी लगाई गई है। इसके बाद से कांग्रेसी खेमे में आयकर की कार्रवाई को लेकर हलचल है। बताया जा रहा है कि पिछली सरकार में अहम पदों पर रहे कई कांग्रेसी नेता आयकर के रडार पर हैं। एक पूर्व विधायक और दो पूर्व मंत्रियों की फाइल आयकर ने तैयार की है। इन पर नोटबंदी और उसके बाद बैंक खातों के लेन-देन को संदेह के दायरे में रखा गया है। इनमें कई को विभाग नोटिस भी जारी कर चुका है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबियों पर भी आयकर की  नजर है।

राजेंद्र भंडारी दे चुके हैं नोटिस का जवाब
पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी को भी आयकर का नोटिस मिला है। राजेंद्र भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह आयकर के नोटिस का जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खातों में रुपये ही नहीं हैं, आयकर उन्हें सीज करके क्या करेगा? मुझे जो नोटिस मिला है, वह सामान्य प्रक्रिया के तहत नहीं मिला है और यह कहीं न कहीं बदले की भावना से किया गया है।