हरिद्वार में मोदी से प्रेरित होकर बनाई जा रही है नमो धुन

0
603
world record for modi tune

उत्तराखंड संस्कृति विभाग एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में राज्य के 13 जिलों से आए ढोल वादक एक नमो धुन तैयार करने में लग गए हैं। गौरतलब है कि अगर इस धुन को तैयार करने में 1500 ढोल वादक शामिल हो जाते हैं तो विभाग इसे लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दावा करेगा। चार दिन तक चलने वाले इस कार्यशाला का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक इस कार्यशाला में 1240 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। ये सभी नमो धुन को तैयार करने में जुटे हुए हैं। अगर वहीं इस कार्यशाला में यदि 1500 लोग शामिल हो जाते हैं तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का दावा किया जाएगा।

इसके साथ ही सतपाल महाराज ने कहा कि ये धुन भगवान शंकर और देश के पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित की जाएगी और ये धुन पीएम मोदी से प्रेरित होकर तैयार कराई जा रही है और तमाम बड़े आयोजनों पर इसका मंचन किया जाएगा। वहीं कार्यशाला में शामिल होने आए ढोल वादक प्रीतम भी इस आयोजन से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि ढोल की फिलहाल 366 धुन हैं और अब नमो धुन को तैयार करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही इस आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखंड संस्कृति विभाग का आभार जताया। बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उत्तराखंड का नाम हरिद्वार से दर्ज कराने का ये पहला प्रयास है। हर किसी को उम्मीद है कि उत्तराखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा ढोल वादक इसमें शामिल होकर सूबे का नाम रोशन करने में मदद क