उत्तराखंड सैनिको का पांचवें धाम: मोदी

0
610

रुद्रपुर, प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड चार धाम नही है बल्कि पांच धाम है पांचवें धाम के सैनिको का है। क्योंकि देश की सुरक्षा सेना के हाथ में होती हैं और उत्तराखंड के हर घर से कोई न कोई सेना में है इसलिए यह सेना का भी धाम है।

पीएम मोदी ने कहा कि उधम सिंह नगर को उद्योग नगर के रूप में अटल बिहारी वाजपेई ने विशेष पैकेज दिया था उद्योग बंधुओं को आगे भी निरह नही किया जाएगा। उन्होंने कहां की 2019 लोकसभा में उत्तराखंड में सभी पांचों सीटों पर भाजपा की जीत होती है तो प्रदेश को विकाश की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार का गढ़ है और कोंग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के मुख्यमंत्रित्व काल मे कई घोटाले हुए हैं। अबकारी घोटाला एन एच 74 घोटाला एवं खनन घोटाला जैसे कई आरोप उनकी सरकार पर लगे थे। जबकि भाजपा प्रत्याशी ईमानदार साफ सुथरी छवि के हैं।

इस दौरान मंच पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत सहित कई बड़े भाजपा नेता मौजूद थे।