उत्तराखंड के विधायक क्यों नहीं देना चाहते हैं जीएसटी

0
214

सत्ता और विपक्ष के विधायक एकजुट होकर विधायक निधि से जीएसटी खत्म करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

विधायक निधि से जीएसटी को समाप्त करने के लिए विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री से इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया।

विधायकों की मुख्यमंत्री से विधानसभा में हुई मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पर विचार किया जाएगा कि जीएसटी समाप्त की जाए या फिर विधायक निधि को बढ़ाया जाए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जनहित में इस पर निर्णय जरूरी है क्योंकि विधायक निधि का एक बड़ा हिस्सा जीएसटी के रूप में कम हो जाता है। अगर यह समाप्त कर दिया जाता है तो इस धनराशि और जनहित के अन्य कार्यों में खर्च किया जा सकता है।

बता दें कि प्रदेश में सभी 70 विधायकों को विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख मिलती है इस पर 18 प्रतिशत लगती है। जिसको समाप्त करने और विधायक निधि बढ़ाने की मांग विधायक कर रहे हैं।