सीएम की मुखालफत करने वाले पढ़ा रहे नेताओं को अनुशासन को पाठ

0
727
प्रणव

(श्हरिद्वार)। कल तक जो विधायक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर अनुशासनहीनता कर रहे थे। अब वो ही विधायक पार्टी ने अन्य नेताओं का अनुशासन को पाठ पढ़ा रहे हैं। बात यहां हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की है।ये वही विधायक हैं, जो सीएम की शिकायत लेकर ना केवल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिले, बल्कि ये तक कह दिया था कि उनको लोग उत्तराखंड में पनपने नहीं दे रहे। चैंपियन के इस बर्ताव से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत न केवल नाराज हो गए थे, बल्कि पार्टी ने भी उनसे नजरें टेढ़ी कर ली थीं। अब उन्ही कुंवर के सुर बदले-बदले से लग रहे हैं।

दरअसल, यहां मामला हरिद्वार ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद से जुड़ा है। स्वामी का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो हरिद्वार के एक पटवारी पर भड़कते हुए उसे बुरा भला कर रहे हैं। इस मामले पर विधायक चैंपियन ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि पार्टी के सभी नेता जनता के सेवक हैं। जब कोई व्यक्ति किसी जिम्मेदार पद पर बैठा है तो उसकी जनता के प्रति जवाबदेही होती है। इसलिए उन्हें इस तरह का आचरण नहीं करना चाहिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सीएम त्रिवेंद सिंह रावत की तारीफ भी की। बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के सीएम पर तंज पर प्रतिक्रिया देते हुये चैंपियन ने कहा कि ऐसे बयानों से सीएम पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सीएम का हरिद्वार से बेहद लगाव है, यही कारण है कि वो यहां की छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण बहुत जल्दी करते हैं। इतना ही नहीं, चैम्पियन ने कहा कि वो खुद उनके पास अचानक से अपने क्षेत्र की समस्या लेकर आए थे। जिस पर सीएम ने उन्हें तुरंत मिलने का मौका दिया। बता दें की हाल ही में संजय गुप्ता ने सीएम पर वार करते हुए कहा था कि सीएम के पास दूसरे नेता के घर शादी में झोटा बिरियानी खाने का समय है जबकि अपने विधायकों से मिलने का समय नहीं है।