“मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” की मुहिम पहुंची देश के अंतिम गांव ‘माणा’

0
1458

(माणा/चमोली) कंडारा गांव से “मेरा गांव-स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत के बाद इंजीनियर भवान सिंह रावत ने अलग-अलग गांवों और मंदिरों में इसकी शुरुआत कर दी है।इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए भवान सिंह रावत ने जैठ पूजै मेले के अवसर पर देश के अंतिम गाँव माणा में गांववालों और मेले मे आये सभी यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” मुहिम के संयोजक भवान सिंह रावत ने लोकल भाषा मे कहा- हमें हर काम के लिए सरकार पर निर्भरता की मानसिकता को त्यागते हुए। बिना पैसे खर्च करते हुए स्वच्छता के माध्यम से देश की सेवा करनी चाहिए।

भवान सिंह रावत की इस मुहिम में गांववालों जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर गांववालों को समझाया गया कि बिना पैसे खर्च कर कागज व तेल के टिन से कूडादान बना कर स्वच्छता रखी जा सकती है, और इन हाथ से बने कूड़ेदानों को जगह-जगह रख कर स्वच्छता का संदेश दूसरे तक पहुंचाया जा सकता है।  साथ ही साथ कोल्ड-ड्रिंक के खाली बोतलों का पंछियो को पानी पिलाने मे प्रयोग बताया गया। स्वच्छता का शपथ लेते हुए अभियान की सराहना कि गयी। जैठ पूजै मेला समीति ने इं. भवान सिंह रावत को सम्मानित किया। इस अवसर पर महोन सिंह मोल्फा(अध्यक्ष),मुकेश जितवान(महासचिव), राम सिंह कंण्डारी(संरक्षक),पंकज बढवाल(प्रधान),मिनू मोल्फा, दमयन्ती देवी, नारायण सिह चौहान, अंकित, विरेन्द्र, प्रकाश रावत व सभी गाँववासी, यात्रियों ने भाग लिया।