किच्छा में दवा दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप

0
691

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते के निर्देश पर प्रशासम की टीम ने किच्छा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान छापामार कार्रवाई की सूचना पर दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।

विदित हो कि कई क्षेत्र व मोहल्ले में बिना लाइसेंस के साथ मेडिकल स्टोर चल रहे हैं, जिसमे नशे की दवाइयां भी धड़ल्ल के साथ बिक रही हैं। क्षेत्र व मोहल्ले में जहां झोलाछाप डाक्टरों की दुकान होती वहीं अवैध रूप से मेडिकल स्टोर खोले जाने से यह लोग उसकी आड़ में नशे की दवाईयों का भी कारोबार करते हैं। इन छोटे छोटे मेडिकल स्टोर का संपर्क बड़े मेडिकल स्टोर की सांठगांठ से चलता है। नशे का कारोबार करने वालों को प्रशासन का कोई खौफ  न होने से आज कई लोग इस नशे की दवाईयों का शिकार हुए।

इसी के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह, ड्रग इस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, कोतवाल पीके शाह की टीम ने नगर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाईयां न बेचे जाने तथा प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार न करने की चेतावनी देते हुए मेडिकल स्टारों का निरीक्षण कर दवाओं की जांच की।  कार्रवाई के दौरान टीम ने ग्राम बंडिया स्थित रईस मेडिकल स्टोर, भावेष मेडिकल स्टोर, नाईस मेडिकल स्टोर सहित तमाम मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर टीम दो मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी कर स्टोर बंद करने के निर्देश दिए। उधर छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोर स्वामी दुकानें बंद पर गायब हो गए।