मुआवजे घोटाले के मास्टर माइण्ड को लुक आउट नोटिस

0
610
रुद्रपुर- एनएच मुआवजा घोटाले में भूमिगत पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह के विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए एसआइटी ने लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही लुक आउट नोटिस दिल्ली स्थित इमीग्रेशन सेल को भी भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एसआइटी ने पासपोर्ट नंबर मिलने के बाद की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है। जांच की जद में आए पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह के खिलाफ एसआइटी को साक्ष्य मिले तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट से स्टे ले आए। शनिवार को स्टे खारिज होने के बाद वह गिरफ्तारी की डर से भूमिगत हो गए। इस पर एसआइटी और पुलिस की अलग-अलग टीम डीपी सिंह की तलाश में जुट गई। साथ ही उनकी तलाश में देहरादून, दिल्ली के साथ ही उप्र के कई ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन वह नहीं मिले। ऐसे में उनके विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए सोमवार को एसआइटी ने लुक आउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार को डीपी सिंह के पासपोर्ट नंबर मिलने के बाद एसआइटी ने उनके विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए लुक आउट नोटिस जारी दिल्ली इमीग्रेशन सेल भेज दिया है। एसएसपी डा.सदानंद दाते ने बताया कि पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की तलाश चल रही है। साथ ही लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।