नेता ने हड़पी जमीन, न्याय न मिलने पर पीड़ित ने दी आत्महत्या की चेतावनी

0
745

हरिद्वार, शिवसेना के एक नेता पर एक ग्रामीण ने विक्रय की गई भूमि से अधिक भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही न्याय न मिलने पर परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

अशोक कुमार पुत्र स्व. चंद्रभान निवासी ग्राम मिस्सरपुर, कनखल ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि, “उसके पिता ने शिवसेना नेता छविराम सैनी पुत्र राजाराम सैनी को पूर्व में 2 बीघा 6 बिस्वा भूमि विक्रय की थी। विक्रय के साथ भूमि पर कब्जा भी दे दिया था। जबकि, छविराम ने विक्रय की गई भूमि से अधिक भूमि पर कब्जा कर लिया है।” उन्होंने कहा कि, “तहसीलदार हरिद्वार की मदद से छविराम ने भूमि को अपने नाम भी दर्शा लिया है। अतिरिक्त भूमि पर कब्जा छोड़ने की बात कहने पर छविराम उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट करता है। मामले की शिकायत कनखल पुलिस से भी की गई, लेकिन नेता के दबाव में आकर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।”

पीड़ित का कहना है कि, “पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।” अशोक ने आरोप लगाया कि छविराम ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ उनकी दुकानों को भी तोड़ दिया और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया। वह बेघर हो गए हैं। उक्त भूमि के अतिरिक्त उसके पास कोई और भूमि नहीं है। नेता द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। अब महज आत्महत्या का ही रास्ता बचा है। यदि न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

पीड़ित ने छविरम के कब्जे वाली भूमि शीघ्र वापस दिलाने की मांग की है। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि, “मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।”