महंत की गुमशुदगी मामले में संत से घंटों पूछताछ

0
585

15 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए महंत मोहनदास की गुमशुदगी मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास में जुटी एसआईटी मुरादाबाद के एक संत को पूछताछ के लिए हरिद्वार ले आई है, संत से कई घंटे पूछताछ की गई है। हालांकि एसआईटी के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन पूछताछ के दायरे में आए संत को लेकर स्थानीय संतों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

गत माह 15 तारीख को गायब हुए कोठारी मोहनदास की आखिरी फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस, सीआईयू, एसटीएफ और एसआईटी की टीमें हफ्तों तक मेरठ में छानबीन कर चुकी हैं। नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र से लेकर नेपाल तक की खाक छानी जा चुकी है। संपत्ति से लेकर रंजिश तक के तमाम एंगल खंगाले जा चुके हैं। अभी तक कोई भी कड़ी ऐसी नहीं मिल पाई जो महंत के लापता होने का राज खोलने में मददगार साबित हो सके।

अब एसआईटी की एक टीम मुरादाबाद से एक संत को उठाकर लाई है। संत से हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों ने भी पूछताछ की है। महंत के संबंध में कुछ जानकारियां एसआईटी के हाथ लगी हैं। एसआईटी में शामिल एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। महंत मोहनदास प्रकरण में एक सांसद से जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है। सांसद महंत मोहनदास के करीबी बताए गए हैं। पुलिस का मानना है कि महंत मोहनदास ने शायद सांसद से कभी ऐसी कोई बात शेयर की हो, जिसका संबंध महंत के लापता होने से हो सकता है। वहीं पुलिस की अलग अलग टीमें दूसरे प्रदेशों में भी महंत मोहनदास मामले की छानबीन कर रही हैं।