पुलिस चौकी के स्नानागार में युवक की मौत से हड़कंप

0
672

(देहरादून) । शहर के एक पुलिस चौकी में अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने आये युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पुलिस की लापरवाही के कारण आत्महत्या की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि जय माठा पुत्र हरीश माठा, निवासी निरंजपुर ब्रह्मपुरी, उम्र 40 साल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर अपनी बहन की गुमशुदगी की जानकारी दी। इस पर शनिवार शाम 05 बजे सम्बन्धित थाना पटेलनगर पुलिस जय माठा को चौकी बाजार लेकर आई। जहां वह कुछ देर रुकने के बाद स्नानागार की तरफ चला गया। काफी देर बाद जब एक पुलिसकर्मी स्नानागार में गया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब उसमें से कोई बाहर नहीं आया तो मौजूद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया जहां शर्ट को गले में बांधे जय माठा बेसुध पड़ा था। इस पर उसे दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है युवक ने आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।