दिल्ली के तुस्ताद संग्राहलय में मधुबाला का मोम का पुतला

0
713

लंदन के बाद दिल्ली में स्थापित किए गए मादाम तुस्ताद संग्राहलय में अब हिंदी सिनेमा के पुराने दौर के सितारों के मोम के पुतले लगाए जाने की योजना की शुरुआत की जा रही है। इस क्रम में सबसे पहले वहां हिंदी सिनेमा की कालजयी अदाकाराओं मे शामिल अभिनेत्री मधुबाला का मोम का पुतला स्थापित किया जाना है।

मिली जानकारी के अनुसार, मधुबाला की आकृति उनकी फिल्म मुगले आजम से प्रेरित होगी। हिंदी सिनेमा की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में मानी जाने वाली मधुबाला की आकृति अक्तूबर तक स्थापित होने की जानकारी मिली है। ये भी कहा जा रहा है कि मधुबाला के अलावा पुराने दौर के हिंदी सिनेमा के कई और सितारों की मोम की कृतियां लगाए जाने की योजना है। इन सितारों में देव आनंद, सुरैया, वहीदा रहमान, आशा पारेख, नरगिस, मीना कुमारी, दिलीप कुमार और शम्मी कपूर के नाम उल्लेखनीय हैं। लंदन के संग्राहलय में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान, ऐशवर्या राय, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित तक कई दिग्गज सितारों की आकृतियां लगाई गई हैं। सिनेमा के अलावा वहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति भी लगाई गई है।