मैड ने गरीबों के संग मनाई दिवाली

0
740

दिवाली के शुभ अवसर पर देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने के सदस्यों ने गरीब बच्चों में खाना वितरण एवं मौज मस्ती का एक कार्यक्रम आयोजित करके मनाया।

इससे पर्व संस्था के लोगों ने प्रेम धाम के वृद्ध लोगों के साथ भी समय व्यतीत किया । जिसके बाद संस्था ने सदस्यगण कार्यभार बाँट के इस तरीके का खाना वितरण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।

इसी के तहत संस्था के 10 सदस्यों में पंद्रह आलू के परांठे लाने पर सहमति बनायीं। साथ ही साथ संस्था के कई सदस्यों ने सैंडविच बनाये और कुछ सदस्य मिठाई इत्यादि भी लाये ताकि दिवाली में कोई कमी न रह जाए। खाने के साथ साथ संस्था के सदस्य फल एवं बिस्कुट साथ साथ बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया गया जिसमें खूब खेल कूद भी हुआ।

कुछ सदस्य जहां बच्चों के साथ पेड़ पर चढ़ गए वहीँ कुछ उनके साथ इधर उधर भागते रहे और बाकी ने बच्चों के मन की हसरत अर्थात फ़ोटो खींचने को पूरा किया। कार्यकम में मुख्य भूमिका निभाने में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, मेघना, याशिका, सौरभ डंडरियाल, सुभवि, प्राची, सौरव जोशी, अनुष्का, आदि शामिल थे।