लखनऊ सेंट्रल का बाक्स आफिस पर निराशजनक प्रदर्शन

0
523

जेल कैदियों द्वारा म्यूजिक बैंड बनाकर फरार होने की साजिश को लेकर बनी निखिल आडवाणी की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ की बाक्स आफिस पर शुरुआत निराशाजनक रही है। लगभग 50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को पहले दिन सिर्फ 2.04 करोड़ की ही कमाई हुई, जो उम्मीदों से बहुत कम रही। मीडिया में भी इसे लेकर मिले जुले रिव्यूज आए और पहले दिन दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी ऐसी ही रहीं। इसका एक कारण माना जा रहा है कि फिल्म का प्लाट पुराना है, जिस पर हाल ही में यशराज की फिल्म कैदी बैंड आई और वो भी दर्शकों ने खारिज कर दी।

दोनों फिल्मों की कहानी का आधार एक ही है। खास तौर पर फरहान अख्तर के लिए ये खतरे का घंटी है। वजीर और राक आन 2 के बाद ये लगातार तीसरी फिल्म हो जाएगी, जिसे बाक्स आफिस पर ओपनिंग नहीं मिली है। फिल्मी कारोबार के जानकार इस फिल्म के वीकंड के कलेक्शन में 7-8 करोड़ तक ही बता रहे हैं। ऐसा ही रहता है, तो ये फिल्म साल की बड़ी फ्लाप फिल्मों में शामिल हो जाएगी।