झूठी निकली झबरेड़ा में हुई लूट की घटना, पीड़ित ही निकला आरोपी

0
802

रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई लूट की घटना झूठी निकली। पीड़ित द्वारा पूरी घटना की मन गढ़न्त कहानी बनाई गई थी। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
नारसन निवासी अनिल कुमार पुत्र निवासी नारसन कला द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी कि वह झबरेड़ा से देर शाम कार्य निपटा कर अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह लाठरदेवा हूण के नजदीक पहुंचा तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौशाद व जावेद ने 37000 रुपए एवं मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जब घटना की जांच शुरू की और पीड़ित से पूछताछ के बाद घटना स्थल का मुआयना किया तो मामला झूठा निकला। पुलिस ने बताया कि अनिल ने 37000 का गवन किया था जिसे छिपाने के लिए यह मनगढ़ंत कहानी रची गयी थी। पुलिस द्वारा आरोपी से पूरी रकम बरामद कर ली गयी। घटना का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, हेडकांस्टेबल प्रदीप मलिक , धर्मेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।