नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को डीआइजी से गुहार

0
594

जौनसार-बावर के प्रवेश द्वार कालसी में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय बाशिंदे ने डीआइजी से गुहार लगाई है।  डीआइजी को प्रेषित ज्ञापन में स्थानीय बाशिंदे एडवोकेट विजय कुमार ने बताया कि, “कालसी के हरिपुर कोटी रोड, हरिपुर खादर, ब्लाक रोड सहित मुख्या बाजार में चरस, स्मैक, गांजा व कैमिकल नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं जिससे क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।”

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कालसी क्षेत्र जौनसार-बावर का प्रवेश द्वार होने के साथ ही प्रमुख व्यापारिक, धार्मिक स्थल भी है। साथ ही यहां स्थित ऐतिहासिक अशोक शिलालेख के इसे राष्ट्रीय पहचान भी दिलाता है। ऐसे में क्षेत्र में फल फूल रहे नशे के कारोबार से स्थानीय युवाओं का भविष्य बर्बाद होने के साथ ही शांत क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है।

बताया कि नशे के कारोबार में कुछ स्थानीय लोग भी संलिप्त हैं जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से गुरेज कर रहा है। पुलिस की लापरवाही के चलते युवाओं के साथ ही स्कूली छात्र भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कहा कि शीघ्र ही नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थानीय युवा पीढ़ी नशे के भंवर जाल में फंस कर अपना भविष्य तबाह करने के साथ ही समाज के लिए भी परेशानी का कारण बनेगी।