लक्ष्य और कुहु ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

0
717

जकार्ता में चल रही एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2018 में लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया। लक्ष्‍य ने एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के कुंलावुत वितिद्सर्न को सीधे सेटों में 21-19 व 21-19 से हराया। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के खसन रुम्बये को करारी शिकस्त दी और फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

शनिवार को एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन व इंडोनेशिया के खसन रुम्बये के बीच हुआ। मैच में शुरू से ही लक्ष्य सेन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी खसन पर बढ़त बनाए रखी। लक्ष्य ने 21-7, 21-14 अंकों के बड़े अंतराल से खसन को पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया।

आज फाइनल मैच लक्ष्य सेन व थाईलैंड के कुलावुत वितिद्सर्न के बीच हुआ। लक्ष्य ने सीधे सेटों में कुलावुत वितिद्सर्न को  21-19 व 21-19 से हराकर खिताब जीत लिया। बता दें कि लक्ष्य सेन प्रतियोगिता में भारतीय दल के कप्तान भी हैं। लक्ष्य सेन अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।

वहीं कुहु ने महिला डब्लस में भारत की ही करिश्मा वाडेकर और हरिका की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया। इसके साथ ही मिक्स डब्लस में कुहु ने रोहन कपूर के साथ मिलकर अच्छी टक्कर दी लेकिन उन्हे रजत पदक  से ही संतोष करना पड़ा।