कुमाऊं की दो हवाई पट्टी उड़ान के लिए तैयार, इस वर्ष से हो सकेगा सफर

0
595
उड़ान
FILE

वर्ष 2018 कुमाऊं में हवाई सेवा के लिए उपलब्धि वाला रहा। कुमाऊं की दो हवाई पट्टी उड़ान के लिए तैयार हुईं। वर्ष की समाप्ति तक इन पट्टियों में उड़ान तो प्रारंभ नहीं हो सकी लेकिन नए वर्ष के आगमन के साथ ही विमान सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद जरूर जाग गई। कुमाऊंवासियों को उड़ान योजना के तहत सस्ते दरों पर हवाई सेवा का मौका मिलेगा। तीन हेलीपैड भी उड़ान योजना में शामिल होने से कुमाऊं के चार जिले प्रत्यक्ष तो अन्य जिले परोक्ष रू प से लाभान्वित होंगे।

कुमाऊं की दो हवाई पट्टियां पंतनगर और नैनी सैनी हवाई सेवा के लिए तैयार की गई हैं। वर्ष 2018 के प्रारंभ से ही इन पट्टियों से हवाई सेवा प्रारंभ होने की चर्चा रही। पंतनगर और पिथौरागढ़ की पट्टियों से उड़ान को लेकर साल के मध्य से ट्रायल का दौर चला। डीजीसीए द्वारा दोनों पट्टियों को पूरा कराया गया। दोनों हवाई पट्टी हवाई सेवा के लिए तैयार की गईं। पिथौरागढ़ की नैनी-सैनी हवाई पट्टी देश की 101 की पट्टी बन गई। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में पहली हवाई पट्टी बनी।

आठ अक्टूबर को पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर विमान सेवा का उद्घाटन हुआ परंतु साल के अंत तक विमान सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी। वहीं पंतनगर हवाई पट्टी से भी 2018 में व्यावसायिक उड़ान नहीं हो सकी है। अलबत्ता नए साल के प्रथम सप्ताह में यहां से उड़ान का शेड्यूल तय हो चुका है। दिल्ली -पंतनगर -देहरादून -लखनऊ तक उड़ान चलेगी। इसके लिए टिकट भी बुक हो चुके हैं।

उड़ान योजना में पंतनगर और पिथौरागढ़ शामिल

कुमाऊं की दोनों हवाई पट्टी उड़ान योजना में शामिल की गई हैं। उड़ान में शामिल होने से क्षेत्रवासियों को टिकट में रियायत मिलेगी। उड़ान के तहत स्वीकृति कुमाऊं वासियों के लिए राहत वाली होगी।

तीन हेलीपैड उड़ान योजना में हुए शामिल

कुमाऊं के तीन हैलीपैड हल्द्वानी, अल्मोड़ा और धारचूला उड़ान योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। हल्द्वानी के स्टेडियम के निकट बने हेलीपैड से अल्मोड़ा और धारचूला के लिए हेलीकॉप्टर उड़ेंगे। रियायती टिकट पर लोगों को हेलीकॉप्टर से सफर करने को मिलेगा। तीनों हेलीपैडों का डीजीसीए और पवन हंस कंपनी के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है।

पवन हंस कंपनी के हेलीकॉप्टर उड़ेंगे

कुमांऊ में उड़ान योजना के तहत पवन हंस कंपनी अपने हेलीकॉप्टर उड़ाने जा रही है। सरकार और पवन हंस कंपनी के बीच अनुबंध हो चुका है। यह सेवा भी नए वर्ष के प्रारंभिक दिनों में उपलब्ध होने के आसार हैं। पिथौरागढ़ में विमान और हेलीकॉप्टर की सेवा रहेगी उपलब्ध  सीमांत जिला पिथौरागढ़ को उड़ान योजना में दोहरा लाभ मिला है। नैनी सैनी हवाई सेवा से विमान सेवा चलेगी तो धारचूला से हेलीकॉप्टर सेवा रहेगी। उड़ान योजना में होने के कारण किराया भी कम रहेगा।

नैनी सैनी में बाधक बने मकान

पिथौरागढ़ की नैनी सैनी में हवाई पट्टी में विमान सेवा का उद्घाटन होने के बाद लैंडिंग में पट्टी के पास बाधक बने तीन मकानों के चलते सेवा प्रारंभ हो सकी है। जिसके चलते अभी डीजीसीए से लाइसेंंस नहीं सका है। इस अनापत्ति के दूर होते ही नए वर्ष में नियमित उड़ान प्रारंभ होगी। नए वर्ष के प्रारंभ में ही जिले को विमान सेवा का तोहफा मिलेगा।