वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुहू का अभियान खत्म

0
626

देहरादून,  चीन में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स डबल और वुमन डबल में कुहू का अभियान समाप्त हो गया है। मिक्स डबल में कुहू और रोहन की जोड़ी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की जोड़ी क्रिश अद्कोक्क व गबेरेला अदकोक्क ने कुहू और रोहन की जोड़ी को 21-12, 21-12 से शिकस्त दी। वहीं वुमन डबल में कुहू और निंग्सी की जोड़ी को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पडा। चाईना ताईपे की जोड़ी ने कुहू की जोड़ी को 21-19, 21-11 से हराया।

चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से आठ अगस्त तक वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। इसमें उत्तराखंड की कुहू भी अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ मिक्स डबल में प्रतिभाग कर रही है। कुहू की जोड़ी ने पहले दौर में कनाडा की जोड़ी टोबी एन जी व राचेल को आसानी से सीधे सेटों में 21-19 व 21-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें इंग्लैंड की जोड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा। वहीं आज दोपहर बाद हुए वुमन डबल के मुकाबले में भी कुहू और निग्सी की जोड़ी को हार का समना करना पड़ा। अभी दो दिन पहले ही कुहू और रोहन की जोड़ी ने रसियन ओपन में सिल्वर मेडल जीता है।