कुहू गर्ग ने आइसलैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर किया साल का शानदार आग़ाज़

0
1219

25 से 28 जनवरी तक चलने वाले बी.डब्लू.ऍफ़ आइसलैंड इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में कुहू गर्ग ने फाईनल मैच में जीत दर्ज कर ली है।कुहू ने फाईनल 16-21,21_19 & 21-18 से जीत कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।वहीं बोधित ने 17-21& 15-21 से फाईनल में सिल्वर मैडल अपने नाम किया।

कुहू व बोधित जोशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आइसलैंड इंटरनेशनल में फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

kuhoo and bodhit

मिश्रित युगल में कुहू ने रोहन कपूर के साथ खेलते हुए सेमी फाइनल मै स्पेन की जोड़ी जविएर व एलीना को आसानी से 21-14 व 21-13 से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया था।आपको बतादें कि कुहू ने पिछले हफ्ते स्वीडिश ओपन में भी कांस्य पदक प्राप्त किया था। क्वार्टर फाइनल में कुहू की जोड़ी ने लुतानिया के मार्क व व्य्लाते फोमिकिनाते की जोड़ी को भी आसानी से 21-14 व 21-13 से हराया था। फाइनल में कुहू और बोधित की जोड़ी का डेनमार्क के क्रिस्टोफ़र कुन्द्सें व इसाबेल्ला की जोड़ी से सामना हुआ।

बोधित जोशी ने पुरुष एकल के सेमी फाइनल में डेनमार्क के रेस्मुस को 22-24, 25-23 व 21-17 से हराकर फाइनल मै प्रवेश किया है।क्वार्टर फाइनल में बोधित जोशी ने स्लोवाकिया के मिलन द्रत्वा को बड़ी आसानी से 21-12 व 21-5 से हराया था। फाइनल में बोधित की टक्कर इंग्लैंड के सैम पारसंस से हुई।

कुहू और बोधित जोशी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन का नाम एक बार फिर ऊंचा हुआ है। वहीं कुहू गर्ग के लिए यह साल 2018 के लिए एक शानदार आगाज़ है।