50 करोड़ की लागत से कोटद्वार में बनेगा मेडिकल कालेज

0
684
रावत

(कोटद्वार) प्रदेश सरकार ने चरेक के डांडा में विश्व स्तरीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है और इसका शासनदेश भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

यह बात गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुये प्रदेश के वन, मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कही। डा. रावत ने कहा प्रथम चरण में पांच आर्युवेद वैज्ञानिकों के पद सृजित कर आगामी तीन चार माह में यहां विधिवत कार्य शुरू किया जायेगा।

वन मंत्री ने कहा कि अब कोटद्वार में मेडिकल कालेज व कर्मचारी राज्य बीमा निगम का सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय विधिवत कार्य शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण के लिए पचास करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। कहा 150 एमबीबीएस की सीटों वाला मेडिकल कॉलेज भी धरातल पर उतरेगा और आने वाले चंद दिनों में इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। कहा बहुप्रतिक्षित लालढांग चिलरखाल मोटरमार्ग पर अब कार्य शुरू होेने का रास्ता खुल गया है। इसके लिए निविदायें सहित अन्य औपचारिकतायें पूरी कर दी गयी है। अब इंतजार केवल कार्य को धरातल पर उतारने का है। यही नही उन्होने कहा कि कण्वाश्रम में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर टाईगर सफारी के नाम से बनेगा। केन्द्र सरकार ने इस पर सैद्धान्तिक स्वीकृत दे दी हैं। छः करोड की लागत से यह सेन्टर बनेगा जिसमें जंगली जीव जन्तुओं के दीदार होंगे।

वन मंत्री ने कहा कि सनेह में निर्मित होने वाले ईको पार्क को कैम्पा योजना के माध्यम से इसके निर्माण पर 12 करोड रूपये की धनराशि खर्च करने की बात कही। उन्होने कहा कि जिला पंचायत द्वारा झंडीचौड में केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराई गयी जिसकी संस्तुति प्रदेश सरकार ने केन्द्र को भेज दी है और अब जल्द लोक सभा चुनावों से पहले कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय की नींव पड़ जायेगी। कहा कि कार्बेट पार्क का एक द्वार सनेह में तथा दूसरा द्वार सेंधीखाल में बनाया जा रहा है। इसके लिए मंडी समिति को 80 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गयी है।