सड़क निर्माण में देरी पर कंपनी को करें ब्लैक लिस्ट: कोश्यारी

0
677
भगत सिंह कोश्यारी

रुद्रपुर। सांसद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कम्पनी समय सीमा के भीतर कार्य करने में असमर्थ है तो उसको ब्लैक लिस्ट करने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं जल्दी पूरी कर ली जाएं ताकि सड़क निर्माण कार्य के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकें।
शुक्रवार को बैठक में नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने सड़क निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान एनएच तथा एनएचआई के अधिकारियों को सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, प्रोजेक्ट मेनेजर को खटीमा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी आवश्यक स्थानों के गड्डे भरने के लिए डीबीएम, पेंच वर्क कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को फाॅर लेन निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार मिट्टी उठान के लिए पट्टों का चयन करने के निर्देश दिए।
सांसद ने जाम की स्थिति वाले क्षेत्रों में कार्यदायी संस्थाएं को अधिक मजदूर लगाकर रात्रि में निर्माण कार्य, सड़क निर्माण व डामरीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल इण्डिया पब्लिक इण्टरनेट एक्सेस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवसृजित ग्राम सभाओं में भी यथा शीघ्र इण्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने काॅमन सर्विस सेन्टर के अन्तर्गत स्थापित सेन्टरों को भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में सभी पेयजल योजनओं को ड्यूल सोलर एनर्जी सिस्टम से जोड़ा जाए ताकि लोगों को हर समय आसानी से पानी उपलब्ध हो सके।
सासंद ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अगले तीन माह में जनपद के सभी विकासखण्डों में विकलांग्ता कैम्प आयोजित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान स्वीकृत आवासों के लिए विभिन्न किश्तों की धनराशि शीघ्र आंटित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों को योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लाभार्थी किसानों की सूचित सहित उपलब्ध कराने, बीमा कम्पनी के अधिकारियों को दिशा, जिला पंचायत व कृषक बन्धुओं की बैठक में अवश्य प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कहा कि समाज कल्याण से प्राप्त होने वाली योजनाओं से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जिन पात्र लोगों को अभी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, जन प्रतिनिधि उनके आवेदन अथवा नाम व पता उपलब्ध करा सकते हैं ताकि उन्हें योजनाओं से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ उठा रहा है, तो उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसकी जांच कराई जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर काशीपुर ऊषा चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष अंजु भुड्डी, ब्लाॅक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।