हरीश रावत की मैंगो पार्टी पर किशोर का वार, बचाव में उतरे प्रीतम

0
781

हरीश रावत ने मैंगो पार्टी का आयोजन कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिस पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सवाल खड़ा किया है। हालांकि वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत के बचाव में उतर आए हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देखने के बाद कभी हरेला तो कभी मौंगो पार्टी का आयोजन कर पहाड़ और कार्यकताओं दोनों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस में हरीश विरोधी खेमा उनकी इस चाल को पार्टी के लिए नुकसानदायक बताकर उनपर लगतार हमला बोल रहे हैं।
शुक्रवार को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मैंगो पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपनी पराजय को भूल भी नहीं पाई लेकिन कुछ लोग जगह-जगह अपने को चमकाने के लिए जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य के साथ काम करना होगा। घर में अगर दुख है तो जश्न मनाना ठीक नहीं। उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी के हार के चलते में इस जश्न नहीं मनाया था।
वहीं किशोर के बयान पर पलटवार करते हुए वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि ‘हार जीत तो चलता रहता है। इसका मतलब यह नहीं कि हम चुपचाप घर में बैठ जाएं। हमे नए सिरे से कांग्रेस कार्यकताओं में जोश भरना है।’ हरीश रावत का बचाव करते हुए प्रीतम ने कहा कि आम पार्टी से यदि उत्तराखण्ड के फलों और उत्पादों को प्रचार प्रसार मिलता है, तो ऐसे आयोजन बार-बार होते रहना चाहिए।
गुरुवार को यूपीए राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के देहरादून दौरे के दौरान किशोर उपाध्याय नाराज होकर लौट गए थे। विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार से मिलने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मिलने पहुंचे लेकिन विधायकों के साथ मीरा कुमार की मीटिंग के दौरान गेट पर तैनात लोगों ने किशोर को अंदर नहीं जाने दिया।