किम कार्दशियन को ‘सेल्फी’ लेना पड़ा भारी

0
486

नई दिल्ली,  आज के समय में स्मार्टफोन के यूजर दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा हो तो सेल्फी लेना तो लाजिमी है। सेल्फी का चस्का एक जानलेवा बीमारी बनता जा रहा है। सेल्फी के चक्कर में कभी-कभी हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। फिलहाल इसका चस्का महिलाओं के साथ ही साथ युवा वर्ग की जिंदगी को धीमी गति से खाता जा रहा है।

हाल ही में सैन फ्रांसिस्को के डॉक्टरों ने सेल्फी के प्रति लोगों को आगाह किया है। डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत ज्यादा सेल्फी लेने की आदत नसों में दर्द दे सकती है, जिसको ‘सेल्फी रिस्ट’ नाम दिया गया है।

सेल्फी के कारण किम कार्दशियन को भी हुई थी एक बीमारी: 
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन ने सितम्बर में एक टीवी कार्यक्रम में बताया था कि उनके डॉक्टरों ने उन्हें ‘सेल्फी रिस्ट’ की बीमारी बताई है। डॉक्टर ने उनसे सेल्फी लेने को बिल्कुल मना कर दिया है। कार्दशियन ने बताया उनके डॉक्टर कह रह हैं कि सेल्फी के दौरान दर्द बहुत देर तक हाथ को बिना हिलाये रहने की वजह से होता है।

सेल्फी से होने वाली बीमारियां 
सेल्फी एल्बो- दिन भर सेल्फी लेने से लोग सेल्फी एल्बो नाम की बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। सेल्फी लेने से व्यक्ति की कोहनी प्रभावित हो जाती है। कई बार कलाई में नसें दब जाने के कारण भी कलाई और बांह सुन्न हो जाती हैं। इसे कार्पल टनल सिंड्रोम भी कहते हैं।

मानसिक रूप से बीमार बनाती है सेल्फी की आदत- ऐसा माना जाता है कि सेल्फी की आदत आपको मानसिक रूप से बीमार बना देती है। अधिक मात्रा में सेल्फी लेने वाले लोग ‘ऑबेसिव कम्प्लसिव डिसऑर्डर से ग्रसित हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपनी सेल्फी बार-बार अपलोड करने के बाद अगर उस पर ‘लाइक’ नहीं आते तो मन बेचैन होने लगता है और फिर 50 से 100 सेल्फी लेना मानसिक रूप से बीमार बना सकती है।

असमय रिंकल्स- ज्यादा सेल्फी लेने से चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आ सकती हैं। कैमरे से निकलने वाले नीले रंग के हानिकारक रेडिएशन त्वचा में मौजूद डीएनए पर प्रभाव डालते हैं, जिसके चलते स्किन की रिपेयरिंग क्षमता काफी हद तक खराब होती है। इससे चेहरे की रंगत धीरे धीरे उड़ सकती है ।

सेल्फी लेने का शौक बन जाता है मौत का कारण- सेल्फी लेने का शौक लोगों की जान ले रहा है। झूठी शान दिखाने के चक्कर में लोग खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी लेते हैं और अपनी जिंदगी गवां बैठते हैं।