केबीसी 9 की करोड़पति विजेता बनीं अनामिका

0
614

अपने अंतिम पड़ाव पर पंहुचे अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन को पहला करोड़पति विजेता मिल गया। झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार ने ये राशि जीतकर केबीसी के करोड़पति विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया।

दिलचस्प ये है कि अनामिक मजूमदार जब एक करोड़ जीतने के पायदान पर पंहुची, तो उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी, फिर भी उन्होंने रिस्क लिया और तकदीर ने उनका साथ दिया। अमिताभ बच्चन ने जैसे ही उनके करोड़पति बनने का एलान किया, तो वे भावुक हो गईं और उनके आंसू छलछला आए।

एक करोड़ की राशि जीतने के बाद अमिताभ बच्चन चाहते थे कि अनामिका सात करोड़ की उच्चतम राशि जीतने के लिए भी दांव खेंले, लेकिन अनामिका ने करोड़ की राशि के साथ गेम छोड़ने का फैसला किया।

दो बच्चों की मां अनामिका जमशेदपुर में सामाजिक संगठन चलाती हैं और पिछले तीन सालों से ग्रामीण इलाकों में अपने संगठन के माध्यम से जन सेवा में लगी हुई हैं। अनामिका अपनी जीत में अपनी सासू मां का योगदान मानती हैं, जो अपनी बहू के साथ शो में मौजूद थीं और दिलचस्प बात ये रही कि अनामिका की मां पहले अपनी बहू के इस शो में आने के पक्ष में नहीं थी।

केबीसी के इतिहास में वे पांचवी महिला प्रतियोगी बताई जाती हैं, जिन्होंने करोड़ की राशि जीती है। दर्शक इस एपीसोड को आने वाले सप्ताह में देख सकेंगे।