दस साल बाद बिजली से रोशन हुआ कालसी का राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय

0
1316

देहरादून। कालसी का राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाघना दस वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अब बिजली से रोशन होगा। इतना ही नहीं विद्यालय में बिजली के साथ ही पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। सीएम मोबाइल एप पर शिकायत के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह के निर्देशों के बाद विद्यालय में बिजली व पानी की व्यवस्था शुरू हुई।

विद्यालय में बीते दस साल से बिजली और पानी की परेशानी झेल रहा था। जिस कारण बच्चों और शिक्षकों दोनों को ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। कालसी ब्लाक के राकेश तोमर के प्रयासों के बाद विद्यालय में बिजली और पानी दोनों की सप्लाई शुरू हो गई है। दरअसल, राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज करायी थी कि राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाघना, कालसी, जिला देहरादून में बिजली की समस्या है।

पिछले 10 वर्षों से जब से स्कूल खुला है, स्कूल में बिजली नहीं है। जिस कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने यूपीसीएल के अधिकारीयों से स्कूल में बिजली की समस्या को अविलम्ब दूर किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन लगाया गया। स्कूल में बिजली की कम खपत के लिये एलईडी बल्ब लगाये गए है। शिकायतकर्ता राकेश तोमर ने इसी शिकायत में बताया था की स्कूल में पानी की लाईन पुरानी होने और बीच-बीच में कई जगह पर टूट जाने के कारण पिछले डेढ़ साल से पानी नहीं आ रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीडीओ कालसी को बाघना ग्राम पंचायत के अंतर्गत इस विद्यालय में पानी की लाईन को दुरुस्त करने के साथ ही सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में स्कूल में पानी और बिजली की सप्लाई शुरू हो गयी है। बाघना ग्राम के ग्रामीणों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शिकयातकर्ता राकेश तोमर ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।