मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

0
892

(नई दिल्ली) । अपने क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। कैफ ने भारतीय टीम के लिए 12 साल पहले अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 125 एकदिवसीय मैच खेला है।

कैफ ने अपने संन्यास की घोषणा ई मेल के जरिए की। मेल में कैफ ने लिखा कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड में नेटवेस्ट सीरीज खेलने ही गई हुई है।

इस मौके पर रिटायर होते हुए कैफ थोड़े भावुक भी हुए। मेल में उन्होंने लिखा, ‘मैं आज रिटायर हो रहा हूं, उस एतिहासिक नेटवेस्ट सीरीज को 16 साल बीत चुके हैं, जिसका मैं भी हिस्सा था।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत के लिए खेलना मेरे लिए खुशी की बात है।’

उल्लेखनीय है कि 2002 में हुई नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में कैफ ने लॉर्ड्स के मैदान पर 87 रन की यादगार पारी खेलकर टीम को जितवाया था। वह मैच 13 जुलाई को ही खेला गया था।