गरुड़ डिवीजन के जवान व्हाइट-वाटर राफ्टिंग कर रुद्रप्रयाग से पहुंचे ऋषिकेश

0
1168

ऋषिकेश, सेना के जवानों में साहसिक अभियान और खेलों के प्रति राफ़्टिंग अभियान गरुड़ डिवीजन ने सेना के सभी रैंकों में साहस की भावना को बढ़ावा देने के लिए गंगा पर व्हाइट वाटर राफ़्टिंग अभियान का आयोजन किया। 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक चले इस अभियान को ब्रिगेडियर जी वी एस रेड्डी, कमान्डर गरुड़ तोपखाना बिग्रेड ने अलकनंदा और भागीरथी के संगम रुद्रप्रयाग में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अभियान का नेतृत्व कप्तान सचिन राठौर और कप्तान नेहा सैंगर ने किया। उनकी टीम में 23 अन्य जवान शामिल थे। इस आयोजन में 139 किमी के कठिन और चुनौती पूर्ण मार्ग को टीम ने 4 दिनों में पूरा किया। यह अभियान शुक्रवार को ब्रिगेडियर जी वी एस रेड्डी कमान्डर गरूड़ तोपखाना ब्रिगेड ने वीर भद्र बैराज पर फ्लैग ऑफ कर समाप्त किया।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर जी वी एस ने टीम को उनके सफल अभियान के लिए बधाई दी और कहा देश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरतीय सेना का यह कदम के लिए बधाई के पात्र हैं।