हाईस्कूल के भवन में चल रहा इंटर कॉलेज

0
614

वर्ष 1996 में हाईस्कूल से इंटर स्तर पर उच्चीकृत होने के बाद आज तक चमोली जनपद के विकास खंड घाट का कांडई माणखी इंटर कॉलेज पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को लिखा जा चुका, लेकिन भवन विस्तारित नहीं किया गया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी पृथ्वी सिंह कठैत बताते है कि गांव वालों के अथक प्रयास के बाद 1996 में कांडई माणखी का हाईस्कूल स्तर का विद्यालय इंटर मीडिएट किया गया, लेकिन आज भी यह विद्यालय हाईस्कूल के उसी भवन में संचालित हो रहा है।

विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है, लेकिन शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखा जा चुका है पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। वहीं, विद्यालय में शिक्षकों का भी टोटा है। इंटरमीडिएट में विज्ञान, गणित, भूगोल, अंग्रेजी, जीव विज्ञान सहित अन्य कई विषयों के अध्यापक ही नहीं है। इससे बच्चों के पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

उधर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भंडारी का कहना है कि, ‘भवन निर्माण के लिए सभी पत्रावली तैयार कर शासन को भेजी गई हैं, बजट आने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।’