हरिद्वार में प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा ‘नॉन वेज’, डीएम ने कहा-जांच कराएंगे

0
553
Re
धर्मनगरी में ऑनलाइन फूड एप के जरिए नॉनवेज परोसने पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। हरिद्वार की एक सामाजिक संस्था ‘गंगू ज्योति मिशन’ ने शासन और प्रशासन से हरिद्वार में इन एप्स के जरिए पहुंचाए जा रहे मांसाहारी भोजन को बंद करवाने की मांग की है।
हरिद्वार के बायलॉज का उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कई एजेंसियां हरिद्वार में नॉन वेज की डिलीवरी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
संस्था द्वारा जोमैटो फूड एप के जरिए गंगा किनारे स्थित एक जगह पर मंगलवार को चिली चिकन का ऑर्डर दिया गया। होटल द्वारा ऑर्डर को स्वीकार कर लिया गया। कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय के जरिए चिकन का ऑर्डर डिलीवर किया गया, जिससे पता चलता है कि गंगा किनारे तक मांसाहारी खाना पहुंचाया जा रहा है।
संस्था के सदस्य भव्य नारायण का कहना है कि इससे पहले भी इस एजेंसी को चेतावनी देकर छोड़ा गया था लेकिन एक बार फिर से यही काम हो रहा है। इसके बाद अब इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी पुलिस में शिकायत की जा रही है। इस मामले में डीएम दीपेंद्र चौधरी ने फोन पर बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।