अबाकारी नीति पर सरकार पर जमकर बरसी इंदिरा हृदयेश

0
818

सरकार की नई आबकारी नीति पर शुक्रवार को कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हदयेश ने प्रेस वार्ता कर जमकर हमला बोला। बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत पहाड़ी जिलों में शराब के ठेकों को सुबह 12 बजे से सांय 6 बजे तक खोलने के आदेश दिये गये है। जिस पर आज इंदिरा ह्रदयेश ने इसका विरोध करते हुए सरकार को अपने इस फैसले को बदलने के लिए कहा है।

खंडूरी सरकार का हवाला देकर इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि खंडूरी सरकार में भी शराब के ठेकों पर समय निर्धारित किया गया था लेकिन भारी विरोध के कारण उन्हें ये फैसला बदलना पड़ा। इसी तरह त्रिवेंद्र सरकार को भी अपना ये फैसला बदलना होगा। उन्होनें आगे कहा कि सरकार के इस फैसले से जहां एक ओर तस्करी बढ़ जाएगी, वही दूसरी ओर आर्थिक रूप से भी पहाड़ के लोगों पर बोझ पड़ेगा।

वहीं एनएच- 74 घोटाले में इंदिरा ह्रदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर बड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होनें अब तक सीबीआई द्वारा एनएच – 74 की जांच शुरू न की जाने को लेकर भी सरकार की नीयत को कटघडे में खड़ा किया।

अब देखना होगा कि विपक्ष के इन आरोपों के बाद क्या सराकार अपनी आबकारी नीति में पुन:मंथन कर कोई संशोधन करेगी ?