आयकर विभाग ने 60 करोड़ के टीडीएस बकाएदार विभागों के खाते किए फ्रीज

0
847

देहरादून। आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने करीब 60 करोड़ रुपये की टीडीएस अदायगी न करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों व संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन विभागों के खातों के भुगतान पर रोक लगा दी है। इसमें उत्तराखंड सचिवालय, राज्य सरकार के कई विभागों के कार्यालय समेत केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले संस्थान भी शामिल हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

अधिकारियों ने आनन-फानन में हिसाब-किताब बनाना शुरू कर दिया है। खातों पर रोक के चलते संबंधित संस्थानों के कार्मिकों को वेतन भी जारी नहीं किया जा सकेगा। आयकर अधिकारी (टीडीएस) आबिद अली के मुताबिक, जिन विभागों व संस्थानों के खातों पर रोक लगाई गई है, उन पर पिछले सात-आठ सालों से टीडीएस का बकाया चल रहा है। वेतन, ठेकेदारों को भुगतान, भवन किराया आदि पर टीडीएस काटकर इन संस्थानों ने जमा ही नहीं कराया है। वहीं, तमाम संस्थान रिटर्न फाइल करने में भी पीछे चल रहे हैं। विभाग ने ऐसे टॉप संस्थानों व उनके कार्यालयों की सूची तैयार की, जिन पर टीडीएस का सबसे अधिक बकाया चल रहा है। लोनिवि व सिंचाई विभाग के सबसे अधिक कार्यालयों के खातों पर रोक लगाई गई है।
आयकर अधिकारी आबिद अली ने बताया कि संबंधित कोषागार कार्यालयों व बैंकों के माध्यम से बकाएदार संस्थानों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। अब जब तक टीडीएस का बकाया अदा नहीं कर दिया जाता या फिर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे दिया जाता, तब तक खातों पर से रोक नहीं हटाई जाएगी। पहले चरण की इस कार्रवाई के बाद अन्य संस्थानों के खातों पर भी रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
बड़े बकाएदार, जिनके भुगतान पर रोक


संस्थान/कार्यालय, बकाया राशि (रु. लगभग में)
सिंचाई खंड चमोली, 2.91 करोड़
एम्स ऋषिकेश, 2.75 करोड़
लोनिवि प्रांतीय खंड 2.70 करोड़
लोनिवि निर्माण खंड 2.32 करोड़
इंजीनियर लायजन ऑफिसर, 1.95 करोड़
एमडीडीए, 1.94 करोड़
लोनिवि प्रांतीय खंड, 1.55 करोड़
कंप्टरोलर्स कार्यालय,
पंतनगर 1.44 करोड़
उत्तराखंड सचिवालय 1.41 करोड़
लोनिवि अस्थाई खंड 1.40 करोड़
जीई एमईएस रुड़की, 1.35 करोड़
सिंचाई खंड कार्यालय, 1.22 करोड़
लघु सिंचाई 1.18 करोड़
उत्तराखंड जल संस्थान 92.79 लाख
एलबीएस प्रशासनिक अकादमी, 91.59 लाख