महिला आरक्षी बैरिक का उद्दघाटन

0
685

रुद्रपुर- एसएसपी डा. सदानंद दाते ने महिला बैरिक का फीता काटकर उद्घाटन किया है। एसएसपी डा. दाते ने बताया कि महिलाओं के रहने के लिए अब इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा। इस बैरिक में 10 तख्त नुमा बेड डाल दिए गए हैं। ताकि दस महिला आरक्षी उसमें आराम से रह सकें। एसएसपी ने कहा कि महिला आरक्षियों को कोतवाली की बैरिक में रहने से आराम होगा। वे वहां पूरी तरह सुरक्षित और संरक्षित रहेंगी। उन्होंने सभी महिला आरक्षियों से कहा कि वे लोग अपने आसपास पूरी सफाई रखें। इस दौरान महिला आरक्षियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सदर कोतवाल तुषार बोरा ने मुख्य अतिथि एसएसपी का कोतवाली पहुंचते ही स्वागत किया। उद्घाटन से पूर्व आज कोतवाली को पूरी तरह साफ और स्वच्छ कराया गया। हर तरफ झाडू लगाई गई तो गंदगी को बाहर फिकवाया गया। एसएसपी ने कोतवाली की साफ सफाई पर भी संतुष्टि जताई। एसएसपी ने इस मौके पर कोतवाल से क्राइम कंट्रोल पर भी चर्चा की। इस दौरान कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।