रिस्पना, बिन्दाल नदियों का रिटेनिंग वाल गुणवत्ता की आईआईटी रूड़की से होगी जांच

0
556

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रिस्पना और बिन्दाल नदियों को रिटेनिंग वाल की डिजाइन व गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की से कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही नदियों की स्वच्छता और सुन्दर बनाने के लिए वृक्षरोपण किा जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में रिस्पना और बिन्दाल नदी के निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने परियोजना में नदी के दोनों किनारों पर बन रही रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों ही नदियों की स्वच्छता, सीवरेज ट्रीटमेंट योजना और किनारों पर वृक्षारोपण कर सुन्दर बनाया जाए।
बैठक के दौरान बताया गया कि रिस्पना-बिन्दाल नदियों की रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट परियोजना हेतु 800 करोड़ का इंजीनियरिंग कार्य होना है। प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हरिद्वार बाईपास बिन्दाल पुल के दानों तरफ पांच-पांच किमी तथा रिस्पना नदी पर धोरण पुल के दोनों तरफ पांच-पांच किमी का स्ट्रेच चयनित किया गया है। वहीं, प्रथम चरण में स्वीकृत 140 करोड़ रुपये के सापेक्ष शासन द्वारा 90 करोड़ रुपये अंशदान एवं शेष 50 करोड़ रुपये एमडीडीए द्वारा इसी योजना से एकत्र (रेज) कर दिया जाना है। शासन द्वारा अब तक 50 करोड़ रुपये अवमुक्त किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 44.4 करोड़ रुपये का कार्य हो चुका है। अभी तक दोनों नदियों पर 3.5 किमी रिटेनिंग वाल बनाई जा चुकी है।
बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर विनोद चमोली, प्रमुख सचिवआनंद वर्द्धन, सचिव मुख्यमंत्री अमित नेगी, वीसी एमडीडीए विनय शंकर पाण्डे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।